मुजफ्फरनगर: शातिर ठगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद किए 16 ट्रैक्टर

0
48

यूपी की मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस लोगों से ठगा हुआ माल बरामद किया।

पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले की पुलिस ने एक ऐसे शातिर जालसाज़ गिरोह का पर्दाफास किया है जो फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए डाउन पेमेंट जमा कर विभिन्न कंपनियों से लोन पर वाहनों को खरीद कर उन्हें सस्ते दामों में मार्केट में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था। इस गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि नई मंडी कोतवाली पुलिस मखियाली चौकी पर चैकिंग कर रही थी उसी दौरान एक स्कूटी सवार दो व्यक्ति विपिन और शहजाद को रोक कर जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो संज्ञान में आया कि यह लोग फर्जी कागजात के साथ डाउन पेमेंट जमा करा कर विभिन्न कंपनियों से वाहनों को खरीद कर उन्हें मार्केट में सस्ते दामों में बेचकर मुनाफा कमाया करते थे।

पकड़े गए आरोपियों के बारे में एसपी ने दी जानकारी

नई मंडी पुलिस के द्वारा पकड़े गए ठगो के बारे में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना नई मंडी पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि एक फर्जी डॉक्यूमेंट पर वाहनों को लोन करने वाला एक गिरोह सक्रिय है तो इसी के आधार पर पुलिस ने अपने कार्रवाई शुरू की और कल एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो अभी तक पुष्टि हुई है इस गैंग में कुल पांच लोग हैं जिनमें से चार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 13 टू व्हीलर एवं तीन ट्रैक्टर पुलिस ने बरामद किए हैं। वही अभी भी पुलिस की तरफ से इनका एक साथ ही फरार है। जिसकी लगातार पुलिस तलाश कर रही है।