मुज़फ्फरनगर: पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
25

यूपी की मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनके खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने 155, ₹500 के नोट किये बरामद

सहारनपुर (Saharanpur) एटीएस और मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) एसओजी की टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित काली नदी से बाइक सवार दो अभियुक्त फुलेंद्र और सद्दाम को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 500,500 रुपये के 155 नकली नोट ,दो मोबाइल फोन ,एक पैन कार्ड ,एक आधार कार्ड ,एक ड्राइविंग लाइसेंस ,तीन एटीएम कार्ड और एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया जा रहा है कि बरामद 77,500 की इस नकली करेंसी को यह दोनों अभियुक्त लोगों को डबल रुपयों का लालच देकर मार्केट में चलने का काम करते थे। गिरफ्त में आए इन अभियुक्तों में से फुलेंद्र नाम के अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह पूर्व में नेशनल एथलीट रह चुका है और हाल ही में वह मुजफ्फरनगर जिला स्टेडियम में रनिंग का कोच भी है। आलाधिकारियों की माने तो बरामद यह नकली करंसी एकदम ओरिजिनल दिखाई पड़ती है जिसके चलते अब पुलिस बरामद इन नोटों का एफएसएल प्रशिक्षण कराकर इसकी जांच कराएगी ओर ये पता लगायेगी की आखिरकार इन अभियुक्तों को ये नकली नोट कहा से मिलते है। बरहाल पूछताछ में इन अभियुक्तों ने सलीम और मुजम्मिल नाम के दो अभियुक्तों का नाम भी प्रकाश में लाया है इन्होंने बताया कि यह दोनों अभियुक्त ही इन्हें ये नकली नोट मुहैय्या करते थे जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस अब जुट गई है।