मुज़फ्फरनगर: पुलिस ने बाबा गैंग के पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
34

यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनमें से तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी।

बाबा गैंग के नाम से मशहूर थे अभियुक्त

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसके चकते पुलिस की गोली लगने से जहां तीन बदमाश घायल हुए थे तो वही दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था जबकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया था इन बदमाशों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में असलाह भी बरामद किया था। दरसअल देर रात जनपद की एसओजी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित मंसूरपुर शाहपुर मार्ग पर कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। जिसके चलते शाहपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने जब जंगल में छापेमारी की तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें तीन बदमाश यश राणा, सन्नी, गोलू उर्फ ऋतिक जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं इनके दो अन्य साथी ऋतिक और रक्षित को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था जबकि हर्ष नाम का इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया था। घटनास्थल से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से जहां एक रिवाल्वर, एक पिस्टल ,तीन तमंचे, दर्जनों कारतूस ,दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी के साथ-साथ लूट के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए थे।