उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक दूल्हा स्टेज पर खड़े होकर तमंचा लहराकर नाचता हुआ दिखाई दे रहा है। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा तमंचा लहराते दूल्हे का वीडियों
सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें लोग अजीबोगरीब हरकत करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से इन दोनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक दूल्हा स्टेज पर खड़े होकर तमंचे के साथ नाचता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को लेकर हर कोई हैरत में है और पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बताते चले कि मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां जानसठ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में 5 दिन पूर्व एक शादी समारोह का आयोजन था। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्टेज पर दूल्हे ने शादी में रोग ग़ालिब करते हुए अपनी सालियों के साथ हाथ में पिस्टल लेकर डांस किया था जिसे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
वीडियो वायरल होने पर दूल्हे की पुलिस ने तलाश की शुरू
शादी समारोह में स्टेज पर खड़े होकर दूल्हे के द्वारा तमंचा लहरा कर नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आती हुई दिखाई दी। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि थाना नई मंडी क्षेत्र के जानसठ रोड की एक वीडियो प्राप्त हुई है एवं यह वीडियो जानसठ रोड के किसी मैरिज होम की है, इस वीडियो की जांच करके पहचान की जा रही है तथा इसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को हमारी पुलिस गंभीरता के साथ ले रही है जांच पड़ताल कर रही है और उसके बाद कार्रवाई भी करेगी।