यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई वैसे ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां जवान की शव को कब्जे में दिया गया।
लाइसेंसी बंदूक से खुद को जवान ने मारी गोली
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक सीआरपीएफ के जवान ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद जहां मृतक जवान के घर में मातम छा गया। बताते चले कि फुगाना थाना क्षेत्र के सरनावली गांव निवासी 35 वर्षीय अंकित मलिक पुत्र यशपाल मलिक नाम का जवान सीआरपीएफ दिल्ली में तैनात था बताया जा रहा है कि 20 तारीख की शाम को वह छुट्टी पर घर आया था और यहां के बाद उसे छत्तीसगढ़ में जॉइनिंग करनी थी। जानकारी के मुताबिक जिसके चलते वह है डिप्रेशन में था ओर इसी को लेकर मृतक जवान अंकित ने आज अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
सीओ ने मामले को लेकर दी जानकारी
सीओ फुगाना डॉक्टर रवि शंकर मिश्रा ने बताया थाना फुगाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानाध्यक्ष कोतवाली शामली द्वारा बताया गया कि अंकित नाम का एक व्यक्ति जिसके पिता का नाम यशपाल है,जो संधावली गांव का रहने वाला है,उसको गोली लगी हुई है,ओर मर्त अवस्था मे सीएचसी में लाया गया है,घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना फुगाना पुलिस के द्वारा म्रतक के घर पर पहुँच जानकारी जुटाई गई,तो पता चला कि म्रतक अंकित जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है। सीआरपीएफ में काम करते है,अभी ये छुट्टी पर आए हुए थे,ओर इसी दौरान इन्होंने गोली मारी है,अपनी लाइसेंसी पिस्टल से,तत्काल कार्यवाही करते हुए लाइसेंसी शस्त्र को अपने कब्जे में लिया गया है,फील्ड यूनिट ओर फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन हेतु मौके पर बुलाया गया ओर साक्ष्य संकलन कराए गए,ओर इस संबंध में शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया ओर अग्रिम विधिवत कार्यवाही थाना फुगाना द्वारा सुनिश्चित की जा रही है।