काशी में मुसलमानों ने लगाये हर हर महादेव के नारे

ओम नमः शिवाय के साथ सैकड़ों मुसलमानों ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन

0
44

Kashi: एक तरफ जहाँ विश्व संघर्ष की ओर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर संघर्ष को खत्म करने की बड़ी पहल मुस्लिम समुदाय के द्वारा शुरू हो गयी है। औरंगजेब ने 1669 में जब ज्ञानवापी मन्दिर तोड़ा था और उस पर मस्जिद बनवाया था तो उसने कभी नहीं सोचा होगा कि उसी के मजहब को मानने वाले एक दिन उसके गुनाहों की मुखालफत करेंगे। भले ही ज्ञानवापी मन्दिर का मसला कोर्ट में चल रहा है और इस मुकदमे को हिन्दू मुसलमानों के बीच संघर्ष के रूप में देखा जा रहा हो।  

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ से मुसलमानों का जत्था काशी (Kashi) के लिए रवाना हुआ। काशी (Kashi) पहुंचने पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़नीन अंसारी, हिन्दू मुस्लिम संवाद केंद्र की नेशनल चेयरमैन डॉ० नजमा परवीन, अफसर बाबा, अफरोज, फिरोज ने मैदागिन चौराहे पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सेवा प्रमुख ठाकुर राजा रईस का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मुसलमान काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। उनको देखने के लिये भीड़ लग गयी। अभी तक मुसलमान ज्ञानवापी परिसर में स्थित औरंगजेब द्वारा जबरन बनाई मस्जिद में नमाज पढ़ने और अपनी ताकत के प्रदर्शन के लिए जाते थे, लेकिन आज का नजारा बदला था। ठाकुर राजा रईस और रामभक्त नाज़नीन अंसारी के नेतृत्व में मुसलमानो ने हर हर महादेव का नारा लगाकर और ओम नमः शिवाय की स्तुति के साथ गेट न 4 से ज्ञानवापी मन्दिर में प्रवेश किये। सभी के चेहरे में शांति की पहल की चमक थी। सब चाहते थे कि मन्दिर का मसला अदालत के बाहर तय हो जाये और दोनों वर्गों के बीच शांति स्थापित हो।

मुस्लिमों में औरंगजेब के द्वारा तोड़े गए मन्दिर को लेकर गहरी नाराजगी थी। मुग़ल औरंगजेब के पाप का समर्थन कोई मुस्लिम नहीं कर रहा है। कुछ लोग केवल फसाद चाहते हैं इसलिए मुकदमा लड़ रहे हैं। उन्हें भी सच्चाई पता है। बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर बाहर निकले मुसलमान खुश थे। हर हर महादेव के साथ जय सियाराम का नारा लगाया। विश्वनाथ जी से दुआ मांगी कि जल्द से जल्द यह मसला हल हो जाये।

मुसलमानों का जत्था विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद लमही स्थित सुभाष भवन पहुंचा और वहां सुभाष मन्दिर में दर्शन किया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सेवा प्रमुख ठाकुर राजा रईस और विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी के साथ आगे की रणनीति पर लंबी मन्त्रणा हुई। दर्शन करने वालों में सनी अब्बास, आबिद इयार खान, अख्तर खान, जमशेद, हैदर, शेर अली खान, छोटे खान, मेहताब, सोहराब, उस्मान गनी, मुज़ीद सिद्दीकी, राहिल, अमान रसूल, साबिर साह, अजरा रब, अब्दुल रब, आसिफ, मुनौवर चौधरी, समीर, आफताब, शमशाद उर्फ दुर्गावती, गुलज़ार, मोहम्मद नूर, हतेशमुद्दीन, तबरेज अंसारी, मो० रईस, मजहरुल जिशान, इमरान शेख, शीबा, मौलाना नोमान, मौलाना तौकीर, कासिम शाह, जहांगीर, अफरोज, रमजान अली, जावेद, रिजवान आदि सैकड़ों मुसलमान शामिल रहे।