ज्ञानवापी मस्जिद में सील एरिया को मुस्लिम पक्ष ने की खोलने की मांग

सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सील एरिया को रमजान के चलते खोलने की मांग की गयी है।

0
28

Varanasi: रमजान का महीना चल रहा है। अब इसी बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से उत्तर प्रदेश के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi mosque) में सील एरिया को रमजान के चलते खोलने की डिमांड की गयी है। मुस्लिम पक्ष ने वजू एरिया की सील हटाने की मांग की है। इस पर अदालत ने कहा कि, अर्जी दाखिल कर 10 अप्रैल को मेंशन करें, फिर 14 अप्रैल को सुनवाई करेंगे।

वकील हुजेफा अहमदी (Huzefa Ahmadi) ने कहा कि, इस मामले में जल्द सुनवाई हो, रमजान का महीना चल रहा है और ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi mosque) में वजू एरिया सील किया गया है। वो एक अर्जी दाखिल करेंगे। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने कहा कि, सारी याचिकाएं 21 अप्रैल को सुनवाई के लिए आएंगी, लेकिन मुस्लिम पक्ष 10 अप्रैल को फिर से केस मेंशन करें, फिर सुप्रीम कोर्ट इस केस पर 14 अप्रैल को विचार करेगा।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पिछले वर्ष नवंबर में उस क्षेत्र की सुरक्षा अगले आदेश तक बढ़ा दी थी। जहां हिंदूवादी ने कहा था कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में एक ‘शिवलिंग’ पाया गया है। अदालत ने पूरे वजू इलाके को सील करने का भी समर्थन किया था।