Muradnagar: टेक्सटाइल फैक्टरी में लगी भीषण आग

सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर देखा तो फैक्ट्री से आग की लपटे व काला धुआं बहुत तेज था।

0
85
Muradnagar

मुरादनगर में शहजादपुर रोड पर आज सुबह एक टेक्सटाइल फैक्टरी में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर देखा तो फैक्ट्री से आग की लपटे व काला धुआं बहुत तेज था।

फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग करके आग पर काबू पा लिया। धागे के बड़े-बड़े बण्डलों को उलट-पलट कर आग को शांत किया गया। फायर यूनिट ने शीघ्रता से आग पर काबू पाकर आसपास में स्थित फैक्टोरियों को सुरक्षित बचा लिया।

इस फैक्टरी में धागा बनाने का काम होता है, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।