यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) पुलिस ने एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़ा गया आरोपी महिला का पति निकला। जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था पति
मुरादाबाद (Muradabad) में 2 दिन पहले एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कानून नहीं करवाई की। बताते चलें कि मामला नागफनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। यहां दो दिन पहले एक पुलिस को एक घर से एक महिला का शव मिला था। जिस पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान थे। इस गंभीरता के साथ ले रही थी तभी पुलिस को पता चला कि महिला के साथ में रहने वाला पति घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने आरोपी पति की तलाश की और उसको दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या की थी।
शराब के लिए रुपए न देने पर पत्नी को उतारा था मौत के घाट
नागफनी पुलिस के द्वारा महिला की हत्या का खुलासा किए जाने के मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपों से महिला की हत्या किए जाने के मामले में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हम अपनी पत्नी से शराब के लिए रुपए मांग रहे थे तभी हम दोनों में कहासुनी हो गई और उसके बाद हमने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और बाद में घर में ताला लगाकर फरार गया। पुलिस ने आरोपी के द्वारा घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद किया और उसके बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल तक पहुंचाया।