मुरादाबाद: उधारी के रुपए मांगने पर दो पक्षों में हुई मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

0
8

यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) में उधारी के रुपए मांगने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों के तरफ से जमकर लाठी-ठंडी चले। इस दौरान कई लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लाठी-डंडे चलने के बाद मचा हड़कंप

मुरादाबाद (Muradabad) जिले के थाना भोजपुर कस्बे धर्मपुर मे मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हों गई। बताया गया कि पीड़ित महिला अपने पशुओं को नहला रही थी तभी अचानक पीड़ित महिला के देवर सलीम व फईम पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी धर्मपुर और उनके साथ अज्ञात आठ लड़के हाथ में लाठी डंडे लेकर पीड़ित महिला को खींचते हुए ले गए और मारपीट करने लगे जब पीड़ित महिला का पति राहत जान बचाने के लिए गया तब उक्त दबंग लोगों ने महिला के पति के साथ भी मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया जिसके चलते राहत जान के सिर में गंभीर चोटें आई हैं मारपीट की किसी के द्वारा वीडियो बना ली गई है जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है पीड़ित परिवार ने थाना भोजपुर में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है वहीं थाना भोजपुर पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए घायलों को मेडिकल के लिए भोजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेजा गया जहां पर हालात को गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया।