यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने मेरठ में नमाजियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह देश हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मों के लोगों का है।
हिंदू समुदाय के लोगों की एसटी हसन ने की तारीख
मुरादाबाद (Muradabad) के निवर्तमान सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन का मेरठ मे नमाज़ियों पर दर्ज हुए मुकदमे पर नाराज़गीजताते हुए प्रतिक्रिया दी। एसटी हसन ने मेरठ में हुए नमाज़ियों के ऊपर मुकदमा दर्ज होने पर नाराजगी जताते हुए सपा सांसद अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। वहीं उन्होंने जयपुर हाइवे पर नमाज पढ़ने वाले की तारीफ भी की। उन्होंने कहा नफरत फैलाने वालों पर सपा सांसद के द्वारा साधा गया। आगे बोले हम एक धार्मिक देश में रहते है यह हिंदू मुसलमान सिख ईसाई अपने धर्म को फॉलो करते हे। ये सब कोई अलग अलग शक्तियां नही हे। को नमाज पढ़ता है तो कोई पूजा करता है को वाहे गुरु की इबादत करता है। कोई चर्च में इबादत करता है। आज हमारा इंसानियत और हमारा मजहब इतना नीचता पर आ गया की अगर हम अपने पैदा करने वाले की इबादत करते हे तो उसके खिलाफ एक एफआईआर होगी। ये हमारे देश में ही हमने देखा की नेशनल जयपुर हाइवे चार बजे तक बंद कर दिए गया था और हाइवे पर नमाज हुई और हिंदू भाइयों ने ड्रोन से उन नमाजियों पर फूल बरसाए। ऐसे लोग भी हे। परंतु मुट्ठी भर लोग जो नफरत की सोडगरी करके सिंहासन हासिल करते हे उन्हे इसी बात पर मजा आता है। देखिए जिसकी आप पूजा करते हे हम इबादत करते है हमे पैदा करने बाला एक ही है बस तरीका अलग अलग है और नफरत की शियाश्त बाली को तो मौका चाहिए नफरत फ़ैलाने के लिए जनता सब जानती है जवाब जरूर देगी।