यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने इंडिया गठबंधन में चल रही उठक-पठक पर कहा है कि देखिए अभी चुनाव आने में टाइम है कौन किधर जाता है कौन किधर आता है यह साफ जाहिर हो जाएगा लेकिन इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा।
एसटी हसन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही अपनी बात
सपा सांसद एसटी हसन ने बिहार सरकार को लेकर चल रही उठक पटक पर बोले देखिए वक्त है क्या होता है समय के साथ-साथ, कौन किधर आता है, किधर जाता है, जाहिर सी बात है नीतीश जी से ये उम्मीद तो नही है कि वो भाजपा की तरफ चले जाएं, इंडिया गठबंधन का तो सारा प्रोग्राम ही उन्ही का था देखिए गठबंधन तो होगा, जो लोग भीजेपी को हराना चाहते है, वो लोग गठबंधन में आएंगे, बाकी जो लोग पीछे से बीजेपी की स्पोर्ट करना चाहते है वो नही आएंगे।
असम के सांसद बदरुद्दीन आज़म के मुस्लिम अधिकारियों द्वारा हिजाब पहने कर जाने वाले बयान पर ये इंसान का पर्सनल मैटर है, हिजाब पहने न पहनें, हम तो ये मानते न जबरदस्ती हिजाब पहनाया जाए और न उतरवाया जाए।
पंजाब की आप सरकार द्वारा भी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर वक्त आने दीजिए, उसके बाद देखते है क्या समीकरण रहते है, लोग चुनाव तो लड़ेंगे ही, गठबंधन नही तो भी चुनाव तो लड़ते ही।
प्रधानमंत्री मोदी की बुलंदशहर की जनसभा पर लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन भी पूरी तरह से तैयार है, सारी पार्टियों ने अपनी तैयारी कर रखी है, और पार्टियों से ज्यादा जनता भी तैयार है, जनता ने जितना झेला है, जितना धर्म के नाम पर बेवकुफ बनाया गया है वो भी तो सबके सामने है।