मुरादाबाद: फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
18

यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो कि लोगों का अपहरण कर उनकी अश्लील फोटो खींच करता था और वायरल करने के नाम पर रुपए की मांग करता था।

पुलिस ने अपहरण कर फोटो खींचने वाले गिरोह को पकड़ा

आज कल शरीफ लोगो को अपने झांसे में लेकर अपने ही गैंग की लड़की के साथ अश्लील फोटो खींच कर उस व्यक्ति को डरा धमका कर मोती रकम की ठगी करते थे इस तरह की शिकायते पुलिस को लगातार मिल रही थी लोगों का अपहरण कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश। पैसे वालो का अपहरण कर युवतियों के साथ खींच लेते थे अश्लील फोटो। चाकू और तमंचे के दम पर डराकर खींचे जाते थे अश्लील फोटो। जिसके बाद की जाती थी मोटे पैसे की मांग। गिरोह में 2 महिलाए और 4 पुरुष थे शामिल। पुलिस ने गैंग की 1 युवती और 3 पुरुषो को किया ग्रिफ्तार। एक पुरुष और युवती फरार होने में कामयाब। गिरोह के पास से पुलिस ने 2 तमंचे और चाक़ू भी किया बरामद। मझोला थाना पुलिस को मिली कामयाबी।यह लोगो के साथ धोका धडी करके उनको किसी प्रकार से फंसा के उनकी अश्लील वीडियो बना के उनको ब्लैक मेलिंग करने वाला गैंग को मझोला पुलिस ने पकड़ लिया इसके संबंध में एक अभियोग थाना मझोला में 24 मई को इस्लाम नाम के व्यक्ति जो की झाड़ फूंक का कार्य करता था उसे विश्वास में लेकर की उसके घर में किसी पर कुछ है कोई ऊपरी चक्कर है तो आप उसको देख ले जिस से वो ठीक हो जाएगी इस बात से इस्लाम नामक व्यक्ति को मोटर साइकल पर बैठकर अपने साथ घर पर ले गए घर पर पहले से मौजूद गैंग की लड़की जो अश्लील फोटो अपने साथ करती थी इस्लाम के साथ भी उसने अश्लील फोटो खींचे और उन फोटो को वायरल करने की धमकी दी ऐसी शिकायत मझोला पुलिस को मिली और कार्यवाही की।

पुलिस ने चार आरोपियों के साथ बरामद किया सामान

इस प्रकरण में चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किए इस में आसिम , सोनू जो की हरथला नया गांव का रहने वाला है।दूसरा गयास उद्दीन यह मेहलक पुर माफी थाना पकबड़े का निवासी है ,अब्दुल रहीम यह भी थाना पकबड़े का है इनमे दो महिलाएं भी है महिला शाजिया आजाद नगर थाना मझोला की रहने वाली है इसके अलावा दो अभियुक्त और है जिस में अंसार पुत्र अनवर भी आजाद नगर और सानिया जो फिलहाल फरार है ।गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तार से पूछ ताछ की गई तो उन अभियुक्तों ने बताया कि किसी भी बहाने से लोगो को बहला फुसला कर ले आते है और यह जो महिला सानिया हैं यह इनकी मुख्य अभियुक्त है। इन अभियुक्तों के पास से दो तमंचे एक चाकू और दो तीन मोबाइल भी बरामद हुए इसमें एक मोटर साइकल भी बरामद हुई है इस्लाम को इसी मोटर साइकल पर बैठा कर ले गए थे।