यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) में जिलाधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी तैयार की गई फिर बाद में मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
डीएम के नाम से बना फर्जी फेसबुक अकाउंट
मुरादाबाद (Muradabad) से एक मामला सामने आया है। जहां पर जहां पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की किसी के द्वारा फर्जी तरीके से फेसबुक आईडी बना ली गई। इस मामले की जानकारी खुद अधिकारी को हुई तो उन्होंने पूरे मामले के बारे में पुलिस को अवगत कराया। दरअसल बताते चला है कि इंटरनेट की दुनिया में लगातार इस तरीके के मामले सामने आते हुए दिखाई देते रहे हैं। जहां पर लोगों की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने की मांग की जाती है। लेकिन जब डीएम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर तैयार हो गया तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जिला अधिकारी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने के मामले में इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश जैसा कि मालूम हुआ है कि फर्जी आई डी बनाने वाला राजस्थान के अलवर का अकरम नामी व्यक्ति हैउसकी तलाश में एक टीम को राजस्थान के अलवर भेजा जाएगा और आरोपी अकरम की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा DM मानवेन्द्र सिंह की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने के मामले को बड़ी गम्भीरता से लिया जा रहा है। इंस्पेक्टर राम प्रसाद शर्मा ने बताया फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के पीछे आरोपी का क्या उद्देश्य है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा।