यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) मे चौराहे पर खड़े होने वाले सब्जी के ठेलो में क्षेत्र के दबंगो ने आग लगा दीं। जिसके बाद सब्जी बेचने वाले विक्रेताओ का काफी नुकसान हुआ और उन्होंने कार्रवाई की मांग की।
ठेले पर सब्जी बेचकर विक्रेता कर रहा था पालन पोषण
मुरादाबाद (Muradabad) के सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे हरथला कालोनी छोटा चौराहा पार्क के पास सब्जी का ठेला लगाने वाले व चन्द्र नगर सैनी वाली गली निवासी लालमन और उनकी बीवी बिमला पिछले कई सालों से रेलवे हर्थल कालोनी के पार्क के पास सब्जी और पौधों का ठेला लगाने का कारोबार करते आ रहे हैं। जिससे उनकी तीन बेटियों का पालन पोषण किया जाता हैं। बीती रात लगभग दो बजे करीब कुछ अज्ञात लोगों ने सब्जी के ठेले पर आकर क्षेत्र के दबंग और बदमाश किस्म के लोगो ने सब्जी ठेले से नीचे कुछ फेंककर उसमे आग लगा दी। आग की सूचना मिलते ही लालमन भाग कर ठेले पर आ गया आकर देखा तो दोनों ठेले पर रखा सब्जी का सारा सामान जलकर खाक हो गया था जिसकी जानकारी डायल 112 को दी मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम को देख कर वापस चली गई।
पीड़ित विक्रेता ने बताई परेशानी
सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे हरथला कालोनी छोटा चौराहा पार्क के पास सब्जी सब्जी के ठेलो में आग लगाए जाने के बाद ठेला स्वामी लालमन ने बताया कि हमारा करीब 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है और हम पर काफी कर्ज भी है ऐसे में इन लोगों ने हमारी रोजी-रोटी छीनकर आग लगा दी। हम अपने परिवार का लालन पोषण केसे करेंगे। लाल मन ने बताया की की रेलवे कॉलोनी चौराहे पर रात में अंधेरा रहता है कोई लाइट चालू नहीं है। जिसका फायदा उठा कर क्षेत्र के दबंग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हे।