मुरादाबाद: आसाराम बापू के अनुयायियों ने रिहाई को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

0
30

यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) में आसाराम बापू के अनुयायियों ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर उनके समर्थन में प्रदर्शन किया। अनुयायियों ने मांग की है कि आसाराम बापू की तबीयत खराब चल रही है और उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाए।

यौन उत्पीड़न के मामले में 11 साल से सजा काट रहे आसाराम बापू

मुरादाबाद (Muradabad) जनपद में आसाराम के अनुयायियों ने यौन उत्पीड़न मामले में लगभग 11 वर्षो से जेल में बंद आसाराम बापू की रिहाई की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट पर हम कर नारे बाजी की , कचहरी परिसर में आसाराम बापू के अनुयायियों का हुजूम दिखाई दिया। आसाराम बापू के अनुयायियों ने उन्हें निर्दोष बताते हुए उनकी रिहाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की

साथ ही आसाराम बापू को आजाद करो, हम आसाराम बापू का समर्थन करते हैं, न्याय का अभी भी इंतजार है के स्लोगन लिखी तख्तियां दिखाई दी। हाथों में तख्तियां लेकर महिला पुरुष दोनों प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन कारी आसाराम बापू की रिहाई की मांग कर रहे थे। आसाराम बापू के प्रदर्शनकारी अनुयाइयों ने एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गुजरात के मुख्यमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने आसाराम बापू को लेकर की मांग

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आसाराम बापू बापू बीमार है।  

तथा उन्होंने आरोप लगाया की उनके इलाज के लिए पैरोल तक नहीं मिल पा रहा है। 11 वर्ष बीत चुके हैं। मगर उनको इलाज के लिए अब तक एक दिन का भी पैरोल नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि बापू को महज़ एक लड़की के इल्ज़ाम पर जेल में डाल दिया गया है। जबकि, उनके खिलाफ कोई कार्यवाही पुख्ता सबूत अभी तक नहीं मिल पाया है। प्रदर्शन करियों ने कहा कि अभी हम तो सिर्फ प्रार्थना कर रहे हैं कि आसाराम बापूजी को इज्जत के साथ रिहाई मिलनी चाहिए। उन्होंने रामायण और महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई और बाबू को रिहा नहीं किया गया तो कुछ भी हो सकता है।