मुरादाबाद: लोन के नाम पर युवती के साथ हुई डेढ़ लाख की धोखाधड़ी

0
6

यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) में एक लड़की के साथ लोन के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। यहां लोन के नाम पर लड़की के साथ डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। इस मामले के बारे में लड़की ने थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।

लोन पास करने के नाम पर लिए गए डेढ़ लाख रुपए

मुरादाबाद (Muradabad) जिले के थाना कोतवाली छेत्र मानपुर बुध बाजार की रहने वाली अनिल जैन की पुत्री रेखा जैन को लोन की आवश्यकता पड़ी । किसी अन्य व्यक्ति से जानकारी मिली की इशांत भारद्वाज नमक व्यक्ति लोन पास करा देता है जो कि एक धोखे बाज था । बताते है की अनिल जैन की पुत्री रेखा जैन जो थाना कोतवाली छेत्र मानपुर बुध बाजार की निवासी है उसको डेढ़ लाख रुपयों की आवश्यकता पड़ी जो कि लोन के जरिए ही पूरी हो सकती थी तब किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पता चला की इशांत भारद्वाज तुम्हारा लोन पास करा देगा उसके अच्छे संबंध है तब रेखा से मालूम किया गया कि तुम्हारे पास आधार कार्ड, पैन कार्ड,बैंक खाता,और बैंक के ब्लैंक चेक है अगर यह सारी चीज़े आप के पास है तो लोन हो जायेगा रेखा ने सारे डॉकोमेंट के देने के लिए रजामंदी दे दी इसी दौरान इशांत भारद्वाज जो जो डॉक्यूमेंट मांगता गया रेखा ने सारे डॉकोमेंट इशांत के हवाले कर दिए ।रेखा को इशांत पर पूरा भरोसा था कि इशांत रेखा को लोन दिला देगा लेकिन उसको यह नही मालूम था कि वह भी धोके का शिकार हो जायेगी इशांत ने रेखा के डॉक्यूमेंट का नजायज इस्तेमाल करके महंगे महंगे दो फोन शो रूम से खरीद लिए जिसकी जानकारी रेखा जैन को बिलकुल नहीं थी वह जब भी लोन के बारे में इशांत से मालूम करती तो वह कोई न कोई बहाना बना कर रेखा जैन को समझा देता जिसका रेखा जैन विश्वास कर लेती इसी दौरान रेखा जैन के मोबाईल पर ई एम आई भरने के लिए कॉल आने लगी तब रेखा को अपने साथ हुए धोखे का पता चला की की इशांत ने रेखा को धोखे में रखा जब रेखा ने थाना कोतवाली की एस एच ओ को ऊषा मालिक को शिकायती तहरीर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here