नगर परिषद राणापुर ने चलाई आवारा पशुओं के खिलाफ मुहिम

0
48

Ranapur: आवारा पशुओं के आतंक से नगर का आमजन भयभीत था। नगर परिषद राणापुर (Ranapur) द्वारा लगातार पशु मालिकों को प्रत्यक्ष रूप से जाकर और मुनादी करवाकर आगाह किया जा रहा था कि आवारा पशु ना छोड़े। अपने पशुओ को बाँध कर रखे। मगर पशुओ के मालिकों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। नगर परिषद द्वारा कोई अनहोनी हो उससे पहले सुनियोजित तरीके से एक सफाईकर्मियों का दल गठित किया जिसकी निगरानी चिमन लाल चौहान और पहाड़िया भूरिया को दी गयी।

उन्होंने बड़े सुनियोजित ढंग से आवारा पशुओ को बगैर कोई नुकसान पहुँचाये मुहीम को अंजाम दिया और 33 आवारा पशुओं को कांजीहॉउस में बंद किया। सीएमओ संजय पाटीदार ने बताया कि नगर में आवारा पशुओं का काफ़ी आंतक है, इसलिए जिन आवारा पशुओं को पकड़ा गया हे उन्हें नगर से बाहर की गौशाला में भेजनें का इंतज़ाम कर रहे है। नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री दीपमाला दिलीपसिंह नलवाया ने बताया कि आवारा पशुओं की धरपकड़ निरंतर जारी रहेगी।