Mumbai: राहुल कनाल ने धीरेंद्र शास्त्री पर किया FIR

उद्धव गुट के नेता राहुल कनाल की ओर से मुंबई भर में पोस्टर्स लगाए गए हैं।

0
54

साईं बाबा को लेकर बाबा बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ मुंबई में जगह-जगह पर पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) से माफी की मांग की गई है। उद्धव गुट के नेता राहुल कनाल (Rahul Kanal) की ओर से मुंबई भर में पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स पर बाबा बागेश्वर और साई बाबा की तस्वीर है जिस पर लिखा है, ‘साई बाबा की ताकत के सामने ढोंगी बाबा झुक गए।’ मुंबई में 16 जगहों पर ये पोस्टर्स मराठी, इंग्लिश और हिंदी भाषा में लगाए गए हैं।

हालांकि, इस संबंध में पहले भी शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता और शिर्डी साई संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल की ओर से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बांद्रा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि, धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने अपने बयान से धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। शिकायत में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी।

साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं पर भगवान नहीं हो सकते:धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

दरअसल, जबलपुर के पनागर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि, “लोगों की अपनी – अपनी निजी आस्था है और किसी की आस्था को हम ठेस नहीं पहुंचा सकते इतना कह सकते हैं। साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं पर भगवान नहीं हो सकते। अब आप ने कहा हिंदू धर्म से पूजा होती है, वैदिक धर्म से पूजा होती है, देखो भाई ऐसा बोलूंगा तो लोग इसको कॉन्ट्रोवर्सी में ले लेंगे लेकिन यह बोलना भी जरूरी है। गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता है। बागेश्वर धाम सरकार मान ले कि हम शंकराचार्य जी का छत्र लगा लें और सिहासन लगवा लें और चरम लगा लेंगे और कह दे कि हां भाई शंकराचार्य बैठे हैं तो क्या हम बन जाएंगे नहीं। नहीं । भगवान भगवान हैं और संत संत हैं।”

शंकराचार्य की बात मानना प्रत्येक सनातनी का धर्म है:धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

वही, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) से यह सवाल पूछा गया था कि, हमारे हिंदुस्तान में बहुत सारे लोग साईं भक्त है। महाराष्ट्र में भी,साउथ में भी बहुत साईं भक्त है। लेकिन सनातन साईं भगवान मूर्ति पूजा को नकारता नज़र आता है जबकि साईं की पूजा पूरी सनातनी पद्धति से होती है। जहाँ इस बात का जवाब देते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, “हमारे धर्म के शंकराचार्य जी ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है और शंकराचार्य की बात मानना प्रत्येक सनातनी का धर्म है क्योंकि वह अपने धर्म के प्रधानमंत्री हैं औऱ कोई भी संत चाहे वो हमारे धर्म पंथ के हो या फिर, गोस्वामी तुलसीदास जी हों या सूरदास जी हों, संत हैं महापुरुष है, युगपुरुष है, कल्पपुरूष हैं लेकिन भगवान नहीं हैं।”