मुंबई की पुलिस गुरुवार को काफी सक्रीय हो गयी, जहाँ पुरे वभाग में हड़कम्प मच गया। दरअसल, गुरुवार की सुबह 10 बजे के क़रीब पुलिस कंट्रोल रूम में एक ईमेल आया। इस ईमेल में पुलिस को धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने सरकार से 500 करोड़ रुपए और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की मांग की। इसके साथ ही मेल में लिखा था कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो वह गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर हमला कर देगा।
इसके साथ ही इस ईमेल में लिखा था कि भारत में सब चीज बिकती हैं और हमने कई चीजें खरीदी भी हैं। मेल में लिखा है कि कितनी भू सुरक्षा बढ़ा लेना लेकिन हमसे नहीं बचा जा सकेगा। इसके साथ ही ईमेल करने वाले ने इस चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस से मेल का रिप्लाई भी करने को कहा है। धमकी भरे इस ईमेल के आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और साइबर पुलिस के साथ मिलकर आगे की जांच कर रही है। इस मेल के बारे में दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस को भी बता दिया गया है। आईआईसी वर्ल्ड कप मैच 2023 को लेकर इस धमकी के बाद पुलिस सर्तक है।