रविवार की रात मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन कॉल आती है। जहाँ फोन कॉल आने के बाद पुलिस का एक जवान उस फोन को रिसीव करता है। उधर से एक व्यक्ति की आवाज आती है और वह बताता है कि मुंबई से गोवा एक ट्रक जा रहा है और उस ट्रक में RDX भरा हुआ है। कॉलर अपना नाम पांडे बताता है और फोन रख देता है। RDX की खबर पाते ही पूरे पुलिस विभाग में हलचल मच जाता है और सभी पुलिस कर्मी अलर्ट मोड़ मे आ जाते है।
वही इस फोन इस कॉल के बाद आनन-फानन में मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी महाराष्ट्र एटीएस और गोवा पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पूरे राज्य की पुलिस सक्रीय हो जाती है। साथ ही कॉलर पुलिस को बताता है कि आरडीएक्स से लदा यह सफेद रंग का टैंकर मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ है। इसमें दो पाकिस्तानी भी बैठे हैं। पुलिस सूचना के आधार पर ट्रक को ट्रैक करने में जुट जाती है और इसके साथ ही वह कॉलर की भी तलाश करने लगती है।
सूचना के आधार पर रत्नागिरी में पुलिस ने इस ट्रक को इंटरसेप्ट किया। कॉलर के अनुसार यह टैंकर मुंबई से गोवा जा रहा है लेकिन यह टैंकर गुजरात से गोवा जा रहा था। इस टैंकर में पुलिस को केमिकल मिला है। पुलिस सूत्रों ने बताया की पकड़े गये शख़्स ने बताया की इस केमिकल का इस्तेमाल पॉलीथिन बनाने के लिए किया जाता है। पुलिस कॉलर का पता लगा रही है और टैंकर में मिले केमिकल की भी जांच कर रही है। फ़िलहाल पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, पर अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है।