Mumbai: दम्पति के द्वारा पिटे जाने पर, युवक आया ट्रेन के निचे

13 अगस्त को हुई इस घटना पर दादर रेलवे पुल‍िस ने कपल को गिरफ्तार कर ल‍िया है।

0
30

मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन पर द‍िल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मह‍िला को धक्‍का लगने के बाद दम्पति ने एक युवक की जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान युवक अचानक से रेलवे ट्रैक पर गिर गया। इतने में सामने से लोकल ट्रेन आ गई। चोट के कारण युवक समय पर उठ नहीं सका और ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। 13 अगस्त को हुई इस घटना पर दादर रेलवे पुल‍िस ने कपल को गिरफ्तार कर ल‍िया है।

इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मरने वाले युवक का नाम दिनेश राठौड़ (26) है। वह नवी मुंबई के घनसोली गांव के रहने वाले थे। वह ‘बेस्ट’ में कैरियर के तौर पर काम कर रहे थे। इस मामले में दादर रेलवे पुलिस ने कपल अविनाश माने और शीतल अविनाश माने को गिरफ्तार कर ल‍िया है। दोनों मूल रूप से कोल्हापुर के रहने वाले बताए गए हैं।

यह पूरी घटना सायन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में दादर रेलवे पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर अविनाश और शीतल दोनों को अरेस्ट कर लिया है।

यह घटना मुंबई में सेंट्रल रेलवे के सायन रेलवे स्टेशन पर हुई। कपल प्लेटफार्म नंबर एक की सीढ़ियों से नीचे प्लेटफार्म पर आ रहे थे। इसी समय शीतल माने को यात्री दिनेश राठौड़ ने धक्‍का दिया। हैरान होकर शीतल ने दिनेश पर छाते से वार किया। जैसे ही वह उसे पीटने लगी तो अविनाश ने भी उसे मारना शुरू कर दिया।

इसी दौरान दिनेश का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया। उसी समय प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ठाणे की ओर जाने वाली धीमी गति से चलने वाली लोकल ट्रैन आ रही थी। दिनेश ने जल्दी से उठने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्यवश वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे चोट लगने के कारण उनकी जान चली गई। वही इस घटना के बाद दोनों आरोपी कपल अविनाश और शीतल माने को पुलिस ने गिरफ्तार कर ल‍िया है।