MP: गांव-गांव चलो पांव- पांव चलो

चंद्रशेखर आजाद के आदेशानुसार गांव-गांव चलो पांव- पांव चलो अभियान शुरू किया गया और सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव में पोलिंग बूथ कमेटी तैयार की गयी।

1
9

MP: भीम आर्मी चीफ बड़े भैया चंद्रशेखर आजाद के आदेशानुसार गांव-गांव चलो पांव- पांव चलो अभियान शुरू किया गया और सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव में पोलिंग बूथ कमेटी तैयार की गयी। संगठन और पार्टी की विचारधारा को मजबूत किया जाए। इसी विषय पर चर्चा की गई सोनकच्छ विधानसभा में ASP चुनाव मजबूती से लड़े इसी विषय पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर ASP प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश प्रिय कलेशरिया , भीम आर्मी जिला अध्यक्ष देवास एडवोकेट हीरो सोलंकी, ASP जिलाध्यक्ष संतोष बागड़िया, भीम आर्मी जिलामहासाचिव पवन आंवले, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्मालवीय, ASP जिलामहाचिव जितेंद्र अटाडिया, ASP संगठन मंत्री, संतोष खेलवाल, भीम आर्मी तहसील प्रभारी आकाश तिलावदीया विधानसभा अध्यक्ष अजय खांगुड़ा, टोंकखुर्द तहसील अध्यक्ष राजेश बामनिया, सहित समस्त भीम आर्मी ASP के सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.