Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त (Virendra Singh Mast) ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि पैसा किसी ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद का नही होता। पैसा जनता का होता है। जनता के हित मे खर्च होता है। कल बलिया मे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान देते हुये कहा था कि ग्राम प्रधानो का पैसा काटकर विकसित भारत का सपना पूरा नही हो सकता।
इसी तरह ओवैसी के बयान पर भी वीरेंद्र सिंह मस्त (Virendra Singh Mast) ने पलटवार करते हुये कहा कि ओवैसी को भारत का इतिहास पढ़ना चाहिये। वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि मुगलो ने 5 सौ साल शासन किया है, तो उससे पहले राम और कृष्ण ने हजारो साल शासन किया है। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि ऐसे बहुत से मुसलमान हैं जिनके मन मे राम के लिये श्रद्धा है।