एमपी: बिगड़ेल औलादो ने नगर की फिजा बिगाड़ी, दोस्त पर किया वार

घायल श्रेयांश को सिविल अस्पताल सोनकच्छ भेजा गया जहां से उसे देवास एवं बाद में इंदौर रेफर किया गया।

0
194

मध्य प्रदेश के पीपलरावां महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर की शान कहे जाने वाले इतवारीया बाजार के संभ्रांत परिवारों के बिगड़ेल एवं आवारा किस्म के बच्चों ने चाय ढुलने की बात को लेकर शुक्रवार रात्रि को दो युवक़ों ने शिव मंदिर में आरती के दौरान कपड़ों पर चाय ढुलने की बात को लेकर स्कूली छात्रों पर हमला कर एक के पेट मे चाकू घोप दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, फरियादी प्रणव पुत्र राजेश राठौर निवासी पीपलरावां ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि शुक्रवार की रात्रि सवा नो बजे चिन्तामण गणेश मंदिर पर प्रणव अपने सांथियो के सांथ आरती में था। उसी समय फरियादी ने देखा कि मंदिर परिसर के पीछे सोसाइटी के पास उसके काका के लड़के कार्तिक राठौर के सांथ आरोपि चेतन पुत्र मनोहर सोनी मारपीट कर रहा है।

प्रणव भी सांथियो के सांथ वहां पंहुचा एवं चेतन को समझाया एवं वहां से हटाया।किन्तु आधे घंटे बाद आरोपित चेतन आया एंव बोला कि तुम बाहर आओ। जब फरियादी एवं उसके सांथी बाहर आये तो वहां आरोपित देवेंद्र हाड़ा भी मौजूद था। जिससे फरियादी बात करने लगे। फरियादी ने शिकायत में बताया कि उसी समय आरोपित चेतन ने पेंट में खुसा हुवा चाकू निकालाकर श्रेयांश राठौर पुत्र धर्मेंद्र राठौर पर वार कर दिया। जिससे श्रेयांश को पसली में चोंट आई।

फरियादी ने आरोपित का हाथ पकड़ा तो उसे भी उंगलियों में चोंट आई। फरियादी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि आरोपित ने चाकू उसके सांथी आरोपित देवेंद्र हाड़ा को दे दिया व देवेंद्र ने उसके सांथ लात घूंसे से मारपीट भी की है। वही दोनो आरोपियों ने मां बहिन की गालियां देते हुए धमकी दी है फिर कभी हमसे मत उलझना वर्ना जान से ख़त्म कर देंगे।

घायल श्रेयांश को सिविल अस्पताल सोनकच्छ भेजा गया जहां से उसे देवास एवं बाद में इंदौर रेफर किया गया। घायल का इंदौर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 324, 294,506,34 भारतीय दंड विधान, एवं 25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। शनिवार को आरोपि चेतन सोनी के नाबालिक होने से उसे सूचना पर छोड़ गया। वहीं आरोपि देवेंद्र हाड़ा को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।