MP: मंदिर के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए सरकार ने चलवाया बुलडोजर

इंदौर में हुए हादसे पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए बेलेश्वर महादेव झूलेलालमंदिर के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
102

MP: रामनवमी के दौरान मध्यप्रदेश (MP) के इंदौर में हुए हादसे पर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए बेलेश्वर महादेव झूलेलाल (Beleshwar Mahadev Jhulelal) मंदिर के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्नेह नगर में स्थित इस मंदिर में रामनवमी के दिन हवन के दौरान फर्श धंसने से 21 महिलाओं और दो बच्चों समेत 36 भक्तो की बावड़ी में गिरने से मौत हो गई थी। हादसे के बाद आज नगर निगम ने सुबह अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए मौके पर नगर निगम और पुलिस की टीम पहुंच चुकी है, जहाँ मंदिर के अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की गयी है। कार्रवाई के दौरान हंगामा या उपद्रव न हो, इसलिए भारी फोर्स भी यहाँ लगाई गई है।

मंदिर के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पांच से अधिक पोकलेन और जेसीबी की मदद ली जा रही है। नगर निगम उपायुक्त और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए चार थानों की फोर्स भी लगाई गई है।

बता दें कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शनिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, अगर सात दिनों के भीतर इस परिसर का अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हादसे में घायल लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाकात भी की थी और पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर का दौरा भी किया था।