Shamgarh: शामगढ़ (Shamgarh) में बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 48 विद्यालयों के लगभग 3500 से अधिक छात्रों ने सांसद खेल महोत्सव में सहभागिता की। प्रातः अतिथियों द्वारा सुवासरा नाके से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ से कार्यक्रम की शुरुआत की, लंबे अंतराल के बाद बच्चों ने खेल महोत्सव का आनंद लिया, मानो परीक्षा की थकान मिटा रहे हो। पूरी तन्मयता और मस्ती के साथ भारतीय खेल खेलें।
मंचासीन अतिथिगणों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने कहा खेल महोत्सव ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति जागरूकता के नए आयाम स्थापित किए हैं। छोटे-छोटे गांव तक बच्चों में खेलों के प्रति उत्साह प्रकट हुआ है। पारंपरिक खेल कबड्डी, रस्साकशी, खो-खो, सितोलिया एवं मैराथन दौड़ में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, युमो जिलाध्यक्ष सुनील पटेल, मंडलध्यक्ष धीरज संघवी, नप अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव, सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया ने भी संबोधित किया।
कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने विजेताओं को किया सम्मानित

वही समापन अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने पहुंचकर छात्रों से कहा सभी विद्यार्थी टाइम सेट और माइंड सेट के साथ लक्ष्य का निर्धारण करें। साथ ही विजेता व उपविजेता टीमों को गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल प्रदान किये। प्रतियोगिता में पहुंचे छात्रों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, सतीश खुराना ने भी जनप्रतिनिधियों- कार्यकर्ताओं के साथ रस्साकशी प्रतियोगिता का आनंद उठाया।

कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ व शिक्षक दुर्गेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधानसभा प्रभारी व जनपद सदस्य जितेंद्र सिंह कोटडामाता, जिला मंत्री सांता वेद, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान, व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक अरुण कासट, नरेंद्र कुमार यादव, रमेश चंद्रकाला, बंटी अश्क, यूमो धीरज डबकरा, जितेंद्र प्रजापति, दुर्गेश धनोतिया, विनोद काला, महामंत्री मोहित जैन, बबलू सिंह छायन, सांवरिया पोरवाल, मीडिया प्रभारी सतीश मांदलिया, मनीष पाटीदार, पंकज धनोतिया, मंगलेश खाती, मनोज चौधरी, निर्मल पाटीदार, राजू ठेकेदार, दीपक जांगड़े, रामप्रसाद राठौर, पंकज मेहता, दिनेश बैरागी, पं. प्रकाश जोशी, हरीवल्लभ पोरवाल, बद्री नरभेपूरिया, कमल यादव, पवन बड़ोदिया, दिलीप सिंह छायन, ओम खाती पटेल, भंवरलाल शर्मा कुरावन, प्रतीक गुप्ता, सचिन परिहार सहित स्थानीय संगठन कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, प्रधानाध्यापक/प्राचार्य, शिक्षक गण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।