MP: विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गाँधी ने दिया बड़ा बयान

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि, कांग्रेस एमपी में 150 सीटें जीतने जा रही हैं।

0
5

कर्नाटक में हुई शानदार जीत के साथ कांग्रेस के हौसले बुलंद हो गए हैं। यही कारण है कि, अब कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव को लेकर भी जोश में नज़र आ रही है। पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मध्य प्रदेश में भी इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा कर दिया है कि, कांग्रेस एमपी में 150 सीटें जीतने जा रही हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की राज्य इकाई के साथ वरिष्ठ नेताओं के संग बैठक की। इस बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) भी मौजूद रहे।

बैठक के बाद मीडिया से वार्तालाप करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, कर्नाटक में हमें 136 सीटें मिलीं। जो कर्नाटक में किया हम वही मध्य प्रदेश में दोहराने जा रहे हैं। अभी हमारी लंबी बातचीत हुई। हमारा आंतरिक आकलन कहता है कि, मध्य प्रदेश में हमें 150 सीटें मिलेंगी। वही इसके बाद राहुल गांधी से पत्रकारों ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया। इस पर राहुल गांधी ने फिर पुरानी बात को दोहराकर हुए बोले ‘हमें 150 सीटें मिलने वाली हैं।’

बता दें कि, कांग्रेस की तरफ से सीएम पद की दौड़ में कमलनाथ का दावा मजबूत है। दिग्विजय सिंह के नाम की भी चर्चाएं थी लेकिन दिग्विजय सिंह ने बीते दिनों खुद ही सीएम पद की दौड़ से अपने आप को यह कहकर बाहर कर लिया था कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते। वही इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। अब तो आने वाला समय ही बताएगा की कौन सी पार्टी अपना सरकार एमपी में कायम रखती है।