Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 412 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। इसमें 48 जोड़े मुस्लिम व 368 जोड़े हिन्दू धर्म के थे। हिन्दू धर्म के 368 जोड़ो में से 19 जोड़ो ने बौद्ध धर्म की विधि से विवाह किया। इस दौरान वर वधू को उपहारस्वरूप दिया जाने वाला समान की खराब क़्वालिटी को लेकर सांसद जगदम्बिका पाल (MP Jagdambika Pal) ने जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता को फटकार लगा दी। जिसके वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
इस वीडियो में साफ साफ सांसद जगदम्बिका पाल (MP Jagdambika Pal) ने कहा कि पिछली बार भी तुमने खराब क़्वालिटी का सामान दिया था। काफी लोगो ने शिकायत की थी। इस बार भी बहुत खराब क़्वालिटी का सामान दिया है। इस बात की शिकायत अगर मैंने मुख्यमंत्री से कर दी। और जांच में दो चार लेखपालों ने रिपोर्ट लगा दी तो क्या होगा? तुम जानते ही हो। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी सफाई देते नजर आए कि पहले आवेदकों की संख्या कम थी बाद में आवेदकों की संख्या बढ़ गई। क्या करें?
हालाकि जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता से जब हमने यह सवाल किया कि सांसद ने खराब क़्वालिटी के समान देने का आरोप लगाया है क्या कहेंगे? तो वह बोले कि इसकी खरीद जेम पोर्टल से अधिकारीयों की समिति के अनुमोदन के बाद की जाती है। समान की क़्वालिटी खराब नही है।