Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर जिले के 35वें दिवस पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद जगदंबिका पाल (MP Jagdambika Pal), सदर विधायक श्यामधनी राही, डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून शामिल हुई। जिले के स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिले के डीएम व एसपी का नदारद रहना भी चर्चा का विषय बना रहा।
इनके अलावा प्रभारी डीएम के रूप में सीडीओ जयेंद्र कुमार व एडीएम उमाशंकर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यालय के साड़ी तिराहे पर सिद्धार्थ की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ और जगह-जगह पर गौतम बुद्ध की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। इसके अलावा कपिलवस्तु स्तूप पर पहुँच कर पूजा अर्चना की गई और जिले की तरक्की की कामना की गई।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बौद्ध भिक्षु शामिल हुए और इन्ही के नेतृत्व में स्तूप पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं के गुरु जी एस थाहा ने मौजूद जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों से क्षेत्र के बौद्ध अवशेषों के संरक्षण एवं भगवान बुद्ध के अस्थि कलश को यहाँ स्थापित करने की मांग की। इसके अलावा विधायक व सांसद जगदंबिका पाल (MP Jagdambika Pal) ने सभी को संबोधित कर बौद्ध भिक्षुओं की मांगो को पुरा करने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए सांसद जगदंबिका पाल (MP Jagdambika Pal) ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि गौतम बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु के लिए विपश्यना केंद्र थीम पार्क इत्यादि कार्यों के लिए पैसा आवंटित हो चुका है। जमीन अधिग्रहण का कार्य भी हो गया है। जल्द ही इसके विकास के कार्य तेजी से शुरू से होंगे और भगवान बुद्ध की अस्थि कलश को भी लाने का प्रयास जल्द से जल्द किया जाएगा।