Uttar Pradesh: महिला आरक्षण बिल पास होने पर डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल (MP Jagdambika Pal) ने कैंप कार्यालय पर महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ में महिलाओं ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर एक दूसरे को अबीर लगाई और डांस भी किया। महिलाओं को डांस करते देख सांसद जगदंबिका पाल और भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने भी डांस किया। महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद जगदंबिका पाल जिंदाबाद के नारे भी लगाई ।

सांसद जगदंबिका पाल (MP Jagdambika Pal) ने मिडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में महिलाओ को बाहर नहीं निकलने दिया जाता था। महिलाओ के प्रति सम्मान नही रहता था लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जो महिलाओं के लिए आरक्षण बिल पास की है, इन सब में महिला नारी सशक्तिकरण और सम्मान बढ़ गया है।