लोकसभा चुनाव में सांसद घनश्याम सिंह लोधी और मुस्लिम समुदाय

0
27

Rampur: लोकसभा चुनाव की उद्घोषणा को चंद रोज ही बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल सियासी बिसात बिछाने में जुट चुके है। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हैट्रिक लगाने की जुगत में लगे हैं। यह कारण की एक के बाद एक कई लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा भी की जा रही है। कुछ इसी तरह सपा नेता आज़म खान के गृह जनपद और मुख्तार अब्बास नकवी एवं जयप्रदा की कर्मभूमि रामपुर में भाजपा की ओर से वर्तमान सांसद घनश्याम सिंह लोधी (MP Ghanshyam Singh Lodhi) के नाम पर पार्टी हाई कमान की ओर से मोहर लगा दी गई है।

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा-7 सीट से भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में पार्टी का विजई पताका लहराने वाले सांसद घनश्याम सिंह लोधी (MP Ghanshyam Singh Lodhi) पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। सांसद घनश्याम सिंह लोधी टिकट की घोषणा के बाद दिल्ली से अपने काफिले के साथ गृह जनपद रामपुर पहुंचे, जहां पर उनका भाजपाइयों एवं समर्थकों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के बाद लोकसभा के चुनाव को लेकर मंझे हुए सियासी खिलाड़ी की तरह वे बाकी से अपने मुद्दों को रखा है।

गौरतलब है कि जातीय समीकरण के आधार पर रामपुर लोकसभा मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। जिस ओर इस समुदाय के मतदाताओं का झुकाव रहता है, विजय श्री भी इस पार्टी के प्रत्याशी को हासिल होती है। सांसद घनश्याम सिंह लोधी (MP Ghanshyam Singh Lodhi) की मुस्लिम मतदाताओं में बनी पैठ उनकी चुनावी नैया को किस तरह से किनारे पर लगा पाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन फिर भी कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांसद घनश्याम सिंह लोधी को लेकर अपनी राय बाकी के साथ रखी है। बरहाल भाजपा ने अपने पत्ते शो करते हुए सांसद घनश्याम सिंह लोधी को प्रत्याशी बना दिया है।