MP: भिंड में IAF के अपाचे हेलीकाप्टर की हुई एमर्जेन्सी लैंडिंग

इंडियन एयरफोर्स के AH 64E अपाचे हेलीकॉप्टर में उड़ते समय विमान में तकनीकी खराबी आई थी, लेकिन पायलट के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

0
10

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ मध्य प्रदेश के भिंड में इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के अपाचे हेलिकॉप्टर (Apache helicopter) की लैंडिंग कराई गई। मिली जानकारी के अनुसार, एमपी के भिंड में एयरफोर्स के अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर अपाचे की एमर्जेन्सी लैंडिंग हुई। यह सुबह 8:45 बजे की घटना है। अपाचे हेलीकॉप्टर (Apache helicopter) में मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी। इस वजह से एमर्जेन्सी लैंडिंग हुई। हालांकि, इस खराबी को दूर कर हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। राहत की बात ये है कि कहीं कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

इंडियन एयरफोर्स के AH 64E अपाचे हेलीकॉप्टर में उड़ते समय विमान में तकनीकी खराबी आई थी, लेकिन पायलट के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद फौरन एयरफोर्स के विमान को सुरक्षा घेरे में लिया गया। विमान को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी आई। बता दे कि, जखमौली गांव के ग्या सिंह भदौरिया के खेत मे अपाचे हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई।