MP Election: टिकट कटने से नाराज दावेदारों को मनाने गए कांग्रेस नेता

इंदौर जिले की सीटों पर कांग्रेस के कई दावेदार टिकट मांग रहे थे।

0
18
Congress

कांग्रेस में टिकट कटने से नाराज दावेदारों की नाराजगी दूर करने का सिलसिला कांग्रेस ने शुरू कर दिया है। टिकट कटने से नाराज नेताओं से बातचीत कर सुलह कराने के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ द्वारा कई जिलों से वरिष्ठ नेताओं को भेजा जा रहा है। इंदौर में संगठन मंत्री चंद्रप्रभाष शेखर, सह संगठन प्रभारी कुलदीप इंदौर सक्रिय हो गए है। वे उन दावेदारों के घर जा रहे है, जिनके टिकट कट गए है। उनसे मिलकर उन्हें चुनाव में काम करने के लिए तैयार किया जा रहा है।

इंदौर जिले की सीटों पर कांग्रेस के कई दावेदार टिकट मांग रहे थे। कांग्रेस ने टिकट घोषित कर दिए। महू और चार नंबर विधानसभा सीट पर इसे लेकर प्रदर्शन भी हुए और समर्थकों ने जमकर विरोध भी जताया।

इंदौर की चार नंबर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने राजा मांधवानी को टिकट दिया है, जबकि अक्षय बम भी दावेदार थे। उनके समर्थकों ने गांधी भवन पर प्रदर्शन किया और पुतले भी जलाए थे। इसके बाद कांग्रेस के महामंत्री शेखर ने दशहरा मिलन समारोह के जरिए दोनो को एक साथ भोजन पर बुलाया और सुलह कराई। देपालपुर के दावेदार मोत सिंह पटेल से भी कुछ वरिष्ठ नेताअेां ने फोन पर चर्चा की और चुनाव में जुटने को कहा है।

तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने महेश जोशी के पुत्र पिंटू जोशी को टिकट दिया है, जबकि सर्वे में पूर्व विधायक अश्विन जोशी का भी नाम था। टिकट कटने से वे भी नाराज है और पिछले दिनों उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की। कुछ नेता दोनो भाईयों के बीच सुलह कराने में जुटे है। अभी अश्विन की नाराजगी पूरी तरह दूूर नहीं हुई है।