मध्य प्रदेश (MP) के टीकमगढ़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 21 अप्रैल को 65 साल के एक बुजर्ग ने 7 साल की बच्ची का रेप किया। बच्ची चिल्ला न सके इसके लिए उसके मुंह में पॉलीथिन डाल दी। उसने दुष्कर्म के बाद बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। उसके साथ हुई हैवानियत का पता उस वक्त चला जब बच्ची रेप के दूसरे दिन बाथरूम गई। उसे तकलीफ होने पर परिजनों ने जब उससे पूछा तो उसने सारी कहानी बता दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करा दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
टीकमगढ़ की ये दर्दनाक घटना बल्देवगढ़ थाना इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, 23 अप्रैल को कुछ लोग बल्देवगढ़ थाने आए और रेप की रिपोर्ट लिखाई। परिजनों ने आवेदन दिया कि किराना दुकान चलाने वाले 65 साल के बुजुर्ग रामचरण राय ने 21 अप्रैल को उनकी 7 साल की बच्ची का रेप किया है। बच्ची आरोपी की दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी। उसने मौका पाकर बच्ची को दुकान के अंदर खींच लिया और उसके मुंह में पॉलीथिन डाल दी ताकि बच्ची चिल्ला नहीं सके। परिजनों ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी है।
मां को सुनाई आपबीती
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि घटना का पता उस वक्त चला जब बच्ची को बाथरूम जाना था। उस दौरान उसे कुछ तकलीफ हुई तो मां ने उसका कारण पूछा। मां ने उसके शरीर की जांच की तो उसे मामला संदिग्ध लगा। मां ने उससे प्यार से कारण पूछा तो बच्ची ने आपबीती सुना दी। ये सुनकर मां के होश उड़ गए। महिला ने परिवार को इकट्ठा कर पूरी बताई और फिर सब शिकायत करने थाने आ गए।
परिजन जब मेडिकल परीक्षण के लिए बेटी को लेकर आए तो वह काफी डरी हुई थी। अस्पताल पहुंचते ही वह रोने लगी। बहुत देर तक रोने के बाद वह पुलिस की गाड़ी में ही सो गई। जांच अधिकारी ने बच्ची को समझाने की कोशिश की। उन्होंने बच्ची को आइसक्रीम भी खिलाने की कोशिश की। लेकिन बच्ची कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थी। उसके सोने के बाद जब वह उठी। तब जाकर उसका मेडिकल परीक्षण हो सका।
Comments are closed.