MP: बावड़ी में हुए हादसे में अब तक 35 शव निकाले जा चुके है

रामनवमी के दिन बृहस्पतिवार को सुबह में करीब 11:30 बजे यह हादसा हुआ था।

0
91

मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में गुरुवार यानि रामनवमी को हुए हादसे में बावड़ी से अब तक 35 शव निकाले जा चुके है, जहाँ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। इंदौर संभाग के आयुक्त ने बताया है कि NDRF के बाद सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। रात्रि में बावड़ी से 21 लाशें निकाली गईं। रामनवमी के दिन बृहस्पतिवार को सुबह में करीब 11:30 बजे यह हादसा हुआ था।

रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF की 140 लोगों की टीम जुटी हुई है, जिसमें कई जवान मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) जिले के महू आर्मी हेडक्वार्टर से आर्मी जवानों का दल भी रात में घटनास्थल पर पहुंचा। आर्मी सैनिक मौके पर पहुंचने के बाद लाशों का लाशो को निकालने में जुट गए। जिसमें पूरी रात ऑपरेशन चलाने के बाद 21 शव निकाले गए थे। जहाँ अब तक 35 लाशे निकले जा चुके है।

गौरतलब है कि, इंदौर (Indore) शहर के एक बगीचे में बने बालेश्वर महादेव मंदिर में यह हादसा गुरुवार को हुआ था। इस मंदिर में अवैध रूप से कुएं की बावड़ी को सीमेंट के स्लैब से ढक दिया गया था और उसी पर हवन कुंड बना दिया गया था। उसी हवन कुंड पर बैठकर हादसे का शिकार हुए लोग हवन कर रहे थे, तभी अचानक कुएं में यह स्लैब गिरा, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया।

वही, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पूरी घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और प्रत्येक घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने का घोषणा किया है। घायलों के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।