Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अनैतिक देह व्यापार व कुख्यात गो-कश की गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 4 करोड़ रुपए की चल अचल सम्पत्तियों को कुर्क किया गया। गैंगस्टर की लखनऊ व जनपद जौनपुर में स्थित सम्पत्तियों को हरदोई पुलिस ने कुर्क किया। हरदोई (Hardoi) के अतरौली व सण्डीला मे गैंगस्टर एक्ट के 4 आरोपियों की लगभग 4 करोड़ की चल व अचल सम्पत्तियों को हरदोई पुलिस (Hardoi Police) द्वारा लखनऊ व जौनपुर में जाकर कुर्क कर लिया गया है।
थाना कासिमपुर क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार में लिप्त पुल्लू पुत्र चुन्नीलाल तथा सोनू पुत्र भूरे निवासी नट पुरवा की जनपद लखनऊ में स्थित लगभग 1 करोड़ 76 लाख 500 की संपत्तियों को हरदोई की अतरौली पुलिस ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के अनुमोदन के पश्चात कुर्क कर लिया है जिसमें कई आवासीय प्लाट शामिल हैं।
इसी तरह सण्डीला थाना क्षेत्र में गोकशी करने वाले शहाबुद्दीन उर्फ शाबू पुत्र मोहम्मद फरियाद निवासी पटेला थाना खुटहल जनपद जौनपुर तथा समीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी रावतपुर जनपद कानपुर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के अनुमोदन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जिसमें शहाबुद्दीन की जनपद जौनपुर स्थिति लगभग 2 करोड़ 1लाख 68000 की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है जिसमें कई आवासीय प्लाट, दुकान, मकान व कृषि भूमि शामिल हैं।