राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा निपटाए गए 70 हजार से अधिक वाद

0
62

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं पूर्णकालिक सचिव रश्मि रानी की अगुवाई में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में 70 हजार से अधिक वादों का निस्तारण किया गया है। दिलचस्प बात यह रही कि जहां लोक अदालत में लघु वादों का निर्धारण किया गया वहीं पति-पत्नी से संबंधित विवादों से जुड़े 6 मामले में दोबारा से पति-पत्नी को मिलवाया गया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले किया गया, जिसमें लघु वादों के अलावा राजस्व, माल, मोटर व्हीकल एक्ट, बैंक ऋण, परिवार न्यायालय से जुड़े मामलों आदि को जहां न्यायिक अधिकारियों के द्वारा निपटाया गया।वहीं राजस्व अधिकारियों की देखरेख में जमीनी विवादों को निस्तारित किया गया है। लोक अदालत के माध्यम से निपटाए गए 70 हजार से अधिक वादों को लेकर जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद दिया है।