मुरादाबाद: नौकरी के नाम पर युवाओं को बनाया जा रहा था ठगी का शिकार, पुलिस ने किया खुलासा

0
7

यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो की भोले वाले युवाओं को नौकरी के नाम पर झांसा देकर उनसे ठगी का काम कर रहे थे।

पुलिस ने 9 शातिर आरोपियों को पकड़ा

मुरादाबाद (Muradabad) जिले के सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने बेरोजगार लोगो से नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया हैं कोतवाली पुलिस और एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा फर्जी कॉल सेन्टर का संचालन एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक खाता खुलवाकर बेरोजगार लोगो को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 9 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं एसएसपी हेमराज मीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ठगी की कई घटनाओं का खुलासा किया हैं।

एसएसपी ने मामले के बारे में दी जानकारी

एसएसपी हेमराज मीना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे कोशेन्द्र निवासी अमरोहा,अमित निवासी अमरोहा, टिन्कू निवासी बिजनौर,पिन्टू निवासी अमरोहा,अर्जुन निवासी अमरोहा,अनुज निवासी अमरोहा, अंकित निवासी अमरोहा, अनुज निवासी अमरोहा,शमशाद निवासी मुरादाबाद शामिल हैं, आरोपीयों को बैंक के अन्दर फर्जी अधार कार्ड के साथ एकाउंट खुलवाते हुए कुछ लोगो के साथ पकड़ा गया था पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की नौकरी डोटकम व अन्य वेबसाइट पर जो बेरोजगार लोग आवेदन करते हैं उनका डेटा आरोपी चुराकर उन लोगो को कॉल करके तामाम कंपनियों में काम करनें के ऑफर देते थे आरोपी लोगो से इंटरव्यू मेडिकल के नाम पर पैसा लिए करते थे और बाद में जॉब का लेटर देने के नाम पर पांच दस हज़ार रुपए ठग लिया करते थे, आरोपियों द्वारा फर्जी अधार कार्ड से खुलवाए गए एकाउंट में ठगी हुई रकम डलवाई जाती थी।पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से 2 डीएल, 8 पैन कार्ड, 12 बैंक स्टेटमेंट की बुक, 3 पास बुक, 11 मोबाइल फोन, 3 पहचान पत्र, 11 डेबिट कार्ड, 12 अधार कार्ड, 10 सिम, 2 लैपटॉप और 24980 की नगदी बरामद की हैं।