मुरादाबाद: पुलिस प्रशासन पर बरसी सपा इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी

0
24

यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) में चुनावी सभाओं की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियों जनसभाओं को संबोधित कर लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम करते हुए दिखाई देने लगे हैं। ऐसा ही कुछ इंटर कॉलेज में देखने को मिला है जहां पर सपा प्रत्याशी ने लोगों को अपनी पार्टी के प्रति जागरूक करने का काम किया।

पुलिस से नाराज दिखी सपा इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी

मुरादाबाद (Muradabad) जिले के गवर मेंट इंटर कॉलेज में आज सपा के राष्ट्र अध्यक्ष अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन से सपा की प्रत्याशी रुचि वीरा के पक्ष में एक सभा को संबोधित करने आने वाले थे किसी कारण वश अपने दिए गए समय पर नहीं आ सके शायद मौसम की खराबी के कारण सभा में उपस्थित नही हो सके सभा में मौजूद जनता बड़ी बेचैनी से अपने नेता की प्रतीक्षा कर रही थी सभा स्थल पर बने पिंडाल में जनता पंडाल के चारो ओर घूम रही थी प्रशासन ने हिफाजत के पूरे इंतजाम किए थे इसके बावजूद कुछ पुलिस कर्मी पंडाल में भीड़ को बैठने के लिए कह रहे थे। स्टेज पर मौजूद पार्टी के नेता जनता को रोकने के लिए अपने अपने भाषण दे रहे थे तभी सपा पार्टी से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रुचि वीरा को प्रशासन का रवय्या अच्छा नही लगा कुछ पुलिस कर्मी जनता को धकेल कर बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी पार्टी प्रत्याशी को पुलिस का यह रवैया पसंद नही आया और तभी पार्टी प्रत्याशी अपना आपा खो बैठी और स्टेज से पुलिस कर्मियों को भला बुरा कहने लगी।उन्होंने कहा कि तुम जनता के नौकर हो बी जे पी के नही।