मुरादाबाद: जिला जेल में पहुंचे कारागार मंत्री, कैदियों से की मुलाकात

0
69

यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) में कारागार और होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति जिला कारागार में पहुंचे। जहां पर उन्होंने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की उनका हाल-चाल जाना और व्यवस्थाओं को चेक किया।

जिला जेल में कैदियों से मिले कारागार मंत्री

मुरादाबाद (Muradabad) में आज यूपी सरकार के कारागार और होमगार्ड मंत्री धर्मेंद्र सिंह प्रजापति जिला जेल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने कैदियों से मुलाकात करते हुए उनसे संवाद किया। उनका हाल-चाल जाना और व्यवस्थाओं को चेक किया। दरअसल बताते चलें कि योगी सरकार के कारागार मंत्री धर्मेंद्र सिंह प्रजापति आज जिला जेल में पहुंचे। जहां पर उनका जेल स्टाफ के तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। जहां पर उन्होंने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की। वहीं सभी कैदियों से अनुरोध किया की मैं आपसे सीधा संवाद करने आया हूं क्योंकि आपने जो अपराध किए हैं उसकी सजा आपको मिल रही है लेकिन भविष्य में यह गलती दोबारा ना हो तथा आप जेल से बाहर जाकर सही काम और सही कार्य को करें जिससे आपके परिवार को कोई भी दुख झेलना ना पड़े क्योंकि आप सब जेल में हैं और आपका परिवार आपको रिहा करने के लिए कचहरी और जेल के चक्कर काटते रहते हैं जिससे उनको धन हानि होती है और यह धन आपका परिवार कितनी मेहनत करके कमाता है इस धन से आप अपने बच्चों की पढ़ाई और अच्छे-अच्छे कार्य करें तथा समाज में एक मिसाल बनने की कोशिश करें।

कारागार मंत्री ने कैदियों को बांटी हनुमान चालीसा की पुस्तक

कारागार मंत्री ने जेल में बंद कैदियों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे और साथ ही साथ सभी कैदियों को हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड की पुस्तक वितरित की और कहा की प्रतिदिन कैदियों को इस पुस्तक को पढ़ना चाहिए तथा इसमें लिखा मंत्र का उच्चारण करके सीधा प्रभु से जुड़ जाना चाहिए महिला कैदियों की परेशानियों सुनकर महिला कैदियों को भी सही रास्ते पर एवं सही कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा महिला कैदियों को भी मिठाई फल वितरित किए। उन्होंने कहा कि हम आप लोगों से अपील करते हैं कि भविष्य में आप ऐसा कोई भी आगे ना करें जिससे आपको जिला जेल की दोबारा शक्ल देखना पड़े।