मुरादाबाद: अधिकारियों ने मोहम्मद शमी को किया सम्मानित

0
37

Uttar Pradesh: यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पहुंचे। यहां पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मोहम्मद शमी का पूरा परिवार मौके पर मौजूद रहा।

पुलिस अधिकारियों ने मोहम्मद शमी को किया सम्मानित

भारत के लिए तेज गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मुरादाबाद (Moradabad) पुलिस प्रशासन के द्वारा सम्मानित करने का काम किया गया। यहां पर मंडल आयुक्त ने उनको अपने कार्यालय पर बुलाया और उनका जोरदार स्वागत किया। बताते चलें कि मंडल आयुक्त के द्वारा अपने कार्यालय पर शमी ओर शमी के परिवार को बुलाया गया जहां पर शमी के द्वारा वर्ल्ड कप में किए गए प्रदर्शन को लेकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने पुलिस प्रशासन का तहे दिल से शुक्र अदा किया।

मोहम्मद शमी ने युवाओं को दी प्रेरणा

मंडला आयुक्त के द्वारा सिविल लाइन में किए गए कार्यक्रम में पहुंचे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को नई प्रेरणा देते हुए कहा कि आप लोग तेजी के साथ उभर रहे हैं। हम चाहते हैं कि आपके अंदर हमेशा हौसला बुलंद रहे। आप अपनी बुलंदी के चलते अच्छा खेले अच्छा प्रदर्शन करें जिससे आपको आगे और तरक्की मिले। मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि इस वक्त देश का युवा क्रिकेट के प्रति का भी उभर रहा है। हम चाहते हैं कि उनके अंदर यह हौसला और तेजी के साथ बड़े और वह अच्छा खेले और अपने देश का नाम रोशन करें।