यूपी के मुरादाबाद (Muradabad) में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोग डीएम के पास पहुंचे और यहां पर उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंप कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
किसानों की मांगों को लेकर यूनियन ने डीएम से की मुलाकात
मुरादाबाद (Muradabad) में किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार मांग करने वाले संगठन भारतीय किसान यूनियन ने एक बार फिर से जिलाधिकारी से किसानों की समस्याओं को लेकर की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। यहां पर भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने कहा कि किसान इस वक्त काफी परेशान है सरकार ने जो भी किसानों से वादे किए थे उनको आज तक पूरा नहीं किया है। हम जिलाधिकारी के माध्यम से किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने की मांग करते हैं।
गन्ना मूल्य को लेकर किसान काफी परेशान
भारतीय किसान यूनियन के लोगो ने कहा कि जिस देश को किसान चलाता है। वही किसान इस वक्त से काफी परेशान है। किसानों को गन्ने का मूल्य समय पर नहीं मिल रहा है। किसान इस वक्त आवारा पशुओं से काफी परेशान है जो कि किसानों की फसलों को नष्ट करने का काम कर रहे हैं। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से बात कहता रहा है लेकिन प्रशासन उनकी बातों पर अमल नहीं कर रहा है। आज भी किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन सरकार मदद करने को तैयार नहीं है। हम चाहते हैं कि सरकार किसानों की बातों को सुने और उनकी समस्याओं का समाधान करें।