संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से होगा शुरू

प्रह्लाद जोशी ने कहा, संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा।

0
30

संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से स्टार्ट हो रहा है। यह सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। इस बार मानसून सत्र नए संसद भवन में होगा, जिसका पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने श्रीगणेश किया था। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने आज यानि शनिवार को ट्वीट करके तारीखों के बारे में जानकारी दी है।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने ट्वीट करते हुए कहा, “संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।”