वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर मोहम्मद शमी के बहन बहनोई मांग रहेआ

वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों पर छाया खुमार

0
39

World Cup final 2023: क्रिकेट का जन्मदाता भले ही इंग्लैंड (England) को कहा जाता हो लेकिन भारत में इस खेल के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। गली से लेकर स्टेडियम तक क्रिकेट खेलने वालों का जुनून और जज्बा जग जाहिर है। आज का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद ख़ास है। जिसका कारण अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल (World Cup final) में खिताब जीतने की होड़ ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टीमों के बीच देखने को मिल रही है । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चचेरी बहन और बहनोई रामपुर (Rampur) में अपने निवास स्थान पर टीम इंडिया की जीत को लेकर जहां दुआएं करते नजर आ रहे हैं तो वही वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद भी जता रहे हैं।

देश के अहम हिस्सों की तरह ही रामपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी भी आज का दिन कुछ खास मायनो में अहमियत रखता है। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर है। यहां पर टीम इंडिया अपने परफॉर्मेंस के बल पर ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम का शिकार करने को बेताब नजर आ रही है। क्रिकेट प्रेमी ग्राउंड से लेकर अपने-अपने टीवी स्क्रीन पर अपने चहते खिलाड़ियों की जीत और प्रदर्शन को लेकर नजरे गढ़ाए बैठे है तो वहीं अपने-अपने ढंग से जीत के लिए प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि रामपुर से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एवं सेमीफाइनल के हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का गहरा नाता है। यहां पर उनकी चचेरी बहन- बहनोई के अलावा कई अन्य सगे संबंधी भी रहते हैं। फिलहाल बात मोहम्मद शमी की चचेरी बहन और बहनोई की हो रही है जो आज के मैच को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। बाकायदा टीम इंडिया की जीत के लिए उनकी ओर से दुआएं भी मांगी जा रही है और वहीं उनके घर पर आसपास के लोगों के आने जाने वालों का तांता भी लगा हुआ है। कुल मिलाकर सभी पर वर्ल्ड कप के फाइनल (World Cup final) को लेकर खुमार छाया हुआ है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अपना हीरो मानने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। उनके साथ ही टीम इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए बेहतर करने की उम्मीद जताई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया से दो दशक पुराने हिसाब चुकता करने की भी टीम इंडिया से पूरी उम्मीद जताई जा रही है।