मोगा: मंदिर में नशा करने से रोका तो युवक पर किया तेज धार हथियारों से हमला

घम्भीर हालात में युवक हुआ अस्पताल में दाखिल।

0
17

Moga: नशे के कारण हर रोज कही न कही लड़ाई झगड़ा करने के मामले सामने आ रहे है। अब ताजा मामला पंजाब के मोगा जिले (Moga) के जवाहर नगर इंद्रा क्लोनो के चोक का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि बीती रात कुछ युवको ने वहाँ पर सब्जी का काम करने वाले राजेश कुमार, जोकि वही चोक में बने एक मंदिर की साफ़ सफाई का काम भी करता है, पर कुछ युवको ने हमला कर दिया। इस हमले से वह घम्भीर रूप से घायल हो गया और उसे मोगा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहाँ उसका इलाज चल चल रहा है ,वही पुलिस को भी इसकी सुचना दे दी गई है। पुलिस राजेश कुमार के बयान लेकर अगली करवाई कर रही है।

क्यो किया गया राजेश कुमार पर हमला

राजेश कुमार ने बतया कि वह जवाहर नगर चोक में सब्जी आदि का कारोबार करता है। उसके पास ही एक मंदिर है, जहाँ वह मंदिर की सफाई आदि करता है। वही पर कुछ युवक आकर नशा करते है और बेचते भी है। राजेश ने उनको पहले भी कई बार रोका लेकिन वह रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और उल्टा उसे धमकिया देते थे। राजेश ने बताया कि बीती रात तीन युवक राजेश के पास आये और उससे सिगरेट माँगी। चूकी राजेश दूकान बंद कर चुका था तो उसने सिगरेट देने से मना कर दिया। तीनों युवकों ने शराब पी रखी थी। वे राजेश से सिगरेट लेने की जिद करने लगे तो राजेश दूकान खोल कर उनको सिगरेट देने लगा। तभी उन लोगों ने राजेश के ऊपर वार कर दिए और भाग गये। राजेश के परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में हस्पताल पहुँचाया।

जहाँ सरकार नशा रोकने के लिए पब्लिक का साथ मांग रही है, वही नशा करने वाले इस तरह से हमला कर रहे है। पीड़ित ने सरकार से न्याय की गुहार लगायी है।