मोदी सरनेम मामले (Modi Surname Case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सजा पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि मोदी सरनेम मानहानि केस की सुनवाई के बाद उन्हें सजा सुनाई गई थी और उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा ‘नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।’
कांग्रेस पार्टी के इस ट्वीट में राहुल गांधी संसद भवन में एक तस्वीर हाथ में लेकर खड़े नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति गौतम अडानी के साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘आ रहा हूं, सवाल जारी रहेंगे’। यानी कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के संसद में आने और सत्तादल से सवाल करने की बात कह रही है।
बता दें कि राहुल गांधी के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें बधाई दी और कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साबित कर दिया कि जीत सत्य की हुई है।