राणापुर: मोदी जी (Modi ji) द्वारा एलपीजी गैस के दामों में कटौती करने की जो बात कही गई वह कोई जुमला नहीं बल्कि पक्का वादा होती है। मोदी जी द्वारा 30 तारीख को देश भर में एलपीजी गैस के भाव कम करने की बात कही गई थी। उसे मोदी जी द्वारा धरातल पर उतारा गया।
राणापुर (Ranapur) में मंडल उपाध्यक्ष मनीष जी छिपानी से बात करते वक्त हमने उनसे पूछा कि आपका जो सिलेंडर आया है, जो पहले 1180 रुपए था अब आपसे क्या चार्ज लिया गया है? उन्होंने हमें अपने घर टंकी की रिसिप्ट दिखाकर₹200 जो मोदी जी ने वादा किए थे उसे हिसाब से उन्होंने काम किया है। साथ ही मोदी जी वादा नहीं पूरा इरादा लेकर आते हैं। ऐसा मंडल उपाध्यक्ष छीपानी ने कहा उनकी हर योजनाएं जमीन स्तर पर काम करती है। साथ ही वह हर वर्ग का ध्यान रखते हैं। उन्होंने ऐसी कई योजनाएं धरातल पर उतारी है, जिससे मध्यम वर्ग को फायदा हुआ है।
मंडल उपाध्यक्ष से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार से मोदी जी (Modi ji) घोषणा करते हैं, उसे पूरा किया जाता है। ऐसी कहानी योजना के लाभ आम नागरिकों को मिलता है, वह केवल देश और देश के प्रत्येक नागरिकों के बारे में सोचते हैं। उनका इरादा केवल सबका साथ सबका विकास होती है।