विधायक श्री कांतिलाल भूरिया ने ग्रामीण क्षेत्र में किया मूर्ती वितरण

0
263
MLA Shri Kantilal Bhuria

Ranapur: पावन पर्व गणेश चतुर्थी के अवसर पर झाबुआ विधायक कांतिलाल जी भूरिया (MLA Shri Kantilal Bhuria) एवं यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत जी भूरिया के सौजन्य से ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय राणापुर पर ब्लॉक के सभी धर्म प्रेमी जनता को श्री गणेश जी की मूर्ति प्रदान की गई।

विधायक कांतिलाल जी भूरिया (MLA Shri Kantilal Bhuria) ने सभी से हर्ष उल्लास से गणेश चतुर्थी पर्व मनाने का आग्रह किया। साथ ही सभी गणेश मंडल के प्रभारी को बताया गया कि सभी एक साथ मिलकर अनंत चौदस के दिन भव्य शोभा यात्रा पूरे राणापुर नगर में निकाली जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राणापुर मथियास जी भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ दिनेश गाहरी, जिला महामंत्री देवल परमार, विजय शाह, दिनेश सोनी, गोलू सोनी, योगी ठेकेदार, सरपंच प्रकाश परमार, नंद किशोर, दिनेश वसुनिया, रमेश, माधु सिंह सिंगाड़, राजेश सोलंकी, ध्रुव राठौड़, भारत सिंगाड, मोतीसिंह, दीवान सिंगाड़, जामसिंह, केशरसिंह, रतना वाखला, सोहन, अनसिंह डामोर, प्रकाश डामोर कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी, सभी सरपंच व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।