गुजरात में रामनवमी पर शरारती तत्वों ने शोभायात्रा में फेंके पत्थर

पुलिस पथराव करने वालों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है।

0
79

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में रामनवमी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर पथराव किया। इसके बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पथराव उस समय हुआ जब राम जी की सवारी भुतली झांपा क्षेत्र से गुजर रही थी। कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर पत्थर फेंके, इससे दुपहिया वाहनों को नुकसान हुआ है। वहीं पथराव के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है।

घटना के बाद वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा, “सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था, लेकिन कोई तोड़-फोड़ या हिंसा नहीं हुई है।” उन्होंने आगे कहा कि, “मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे, लेकिन उन्हें समझा कर वापस भेज दिया गया। फ़िलहाल इलाके में शांति है, शोभायात्रा आगे निकल चुकी है।”